तुम्हारे दुश्मनों में तुम्हारी वाह वाही हो रही है

मेरे बच्चे यह जीवन तुम्हें बहुत पुण्य

कर्मों के बाद मिला है तो तुम इस जीवन का

आनंद लो ताकि तुम्हें कोई अफसोस ना हो इस

जीवन में मेरे बच्चे तुम अपने जीवन में

कुछ भी हासिल कर सकते हो क्योंकि तुम

लाखों में एक हो मेरे बच्चे इस बार मैं

तुम्हें यह बताने आई हूं कि जीवन में

सफलता कैसे पाई जाती है जीवन में सफल होने

के लिए तुम्हें ज्यादा कुछ नहीं करना

पड़ता है बस तुम सच्ची लगन धैर्य से

सच्चाई के रास्ते पर चलते जाओ और अपने

परिश्रम से तुम अपनी सफलता को जल्दी पा

सकते हो जब भी जीवन में कभी निराशा महसूस

होती है तो उस समय अपने मन को शांत करो और

मेरा ध्यान करो मैं सदा ही सही मार्गदर्शन

की ओर लेकर जाऊंगी जो भक्त मेरी भक्ति

करते

हैं उन्हें कभी भी अपने जीवन में किसी भी

प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना

पड़ता है तुम जिस मा पर चल रहे हो उस पर

निसंकोच होकर चलो यह मत सोचो कि वह राह

इतनी कठिन है उसका सफर करना कितना मुश्किल

होगा उस राह को धीरे-धीरे प्रयत्न करते

हुए आगे बढ़ते जाओ सफलता कुछ ही दिनों में

तुम्हारे कदमों में होगी तुम बस अपने मन

में यह सोचो कि जो राह चुनी है वह बिल्कुल

सही चुनी है और इस राह पर अगर आप चलेंगे

तो वह सबके लिए हितकारी होगा तुम अपने

साथ-साथ

मुझ पर विश्वास रखो कभी-कभी तुम जो राह

चुनते हो उसमें बहुत सारी कठिनाइयों का

सामना करना पड़ता है और यह सब देखकर उस

रास्ते पर भटक जाते हो तुम प्रयत्न करना

छोड़ देते हो कि अब मुझे सफलता नहीं

मिलेगी लेकिन मेरे बच्चे यह याद रखना कि

दुर्गम मार्ग पर जाने के लिए पूर्ण

विश्वास और धैर्य रखना होगा कभी-कभी कुछ

परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समय

तुम जो दुखों से घिरे हुए हो उन सब दुखों

को मैं अच्छे से देख रही हूं और मैं जानती

हूं कि यह दुख तुम्हारे जीवन में अब कुछ

पल भर के ही रह गए हैं तो इसलिए मेरे

बच्चों हार मत मानो आगे बढ़ते चलो लेकिन

मेरे बच्चों दुखों को देखकर परेशान ना हो

जब तुम्हें कुछ समझ नहीं आता है तो आंखें

बंद करके अपने माता-पिता और मेरा ध्यान

करो तुम्हारे रास्ते अपने आप दिखने लगेंगे

अगर तुम ज्यादा दुखी रहोगे तो से बिल्कुल

ही थक चुके होंगे और अपने आप को कमजोर

महसूस करोगे जिससे कि तुम फिर कुछ भी

कार्य नहीं कर सकोगे लेकिन मेरे बच्चे मुझ

पर विश्वास बनाए रखो और इस चिंता को

छोड़कर आगे बढ़ो अपने कार्य करते चलो

तुम्हें अपने जीवन में सफलता जरूर मिलेगी

मेरे बच्चे यह बात अवश्य याद रखना जो भक्त

दोह के साथ-साथ सुख में भी मुझे याद रखता

है उसका मैं आजीवन ध्यान र रखती हूं मेरे

बच्चे कभी भी तुम अपने कार्य करके उसके

परिणाम की चिंता में मत रहो क्योंकि कार्य

करना तुम्हारे हाथ में है उसका फल देना

भगवान के हाथ में होता है इसलिए तुम हमेशा

अच्छे कार्य करते जाओ तुम्हें अच्छे ही फल

प्राप्त होंगे क्योंकि जबजब तुम अच्छे

कार्य करते जाते हो वह सब अच्छे कार्य

तुम्हारे कोष में खट्टे होते जाते हैं और

इन सबका फल तुम्हें एक ना एक दिन जरूर

प्राप्त होता है

इसलिए शंका करना छोड़ दो बेकार की चिंता

करके अपना समय व्यर्थ मत करो तुम्हारे

जीवन में सुख के दिन अब आने वाले हैं अब

तुम उनका आनंद उठाने के लिए तैयार हो जाओ

मेरे बच्चे तुम हमेशा अपने कर्मों पर

ध्यान दो क्योंकि अगर तुम्हारे कर्म अच्छे

होंगे तो उसका परिणाम तुम्हें अवश्य ही

अच्छा मिलेगा संसार में बहुत से लोग

तुम्हें ऐसे मिलेंगे जब तुम अच्छा कार्य

करोगे तो वह तुम्हें बीच में जरूर टोक

क्योंकि ऐसे व्यक्ति नहीं चाहते हैं कि

तुम जीवन में आगे बढ़ो यह जानकर तुम्हारे

मनोबल को कमजोर करने का प्रयास करते हैं

लेकिन तुम्हें ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं

देना तुम्हें अपना कार्य पूरी लगने के साथ

करना है मेरे बच्चे याद रखना जीवन में सफल

वही व्यक्ति होते हैं जो स्वयं पर विश्वास

रखते हैं और सफलता भी उन्हीं के आगे सर

झुका है जो उन्हें पाने के लिए दिन रात

मेहनत करते

हैं सफलता यह नहीं देखती कि वह व्यक्ति

अमीर है या गरीब है किस जाति का है वह

देखती है कौन व्यक्ति कितनी ज्यादा

परिश्रम करता है और पूरी निष्ठा के साथ उस

कार्य पर लगा रहता है तुम कभी भी यह मत

सोचो कि मेरी किस्मत में सफलता लिखी नहीं

है किस्मत के भरोसे बैठकर कभी भी सफलता

प्राप्त नहीं हो सकती है हो सकता है कि एक

बारी में अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर

पाओ लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम

जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते तुम हमेशा

कोशिश करते रहो तुम्हें जीवन में सफलता

अवश्य मिलेगी और अपने जीवन में ऐसे लोगों

को कभी ना आने दो या फिर उनसे दूर रहे जो

सिर्फ तुम्हें नीचा दिखाते हैं या तुम्हें

जीवन में सफल होने के लिए रोकते

हैं क्योंकि कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो

कभी भी दूसरों को देख खुश नहीं होते हैं

ना तो वह खुद कार्य करना चाहते हैं ना ही

दूसरों को करने के लिए प्रोत्साहित करते

हैं ऐसे व्यक्तियों की बातों पर ध्यान

नहीं देना चाहिए तुम्हें सिर्फ अपने कार्य

में ही लगे रहना चाहिए जीवन में बेकार की

बातों के लिए समय व्यर्थ करना बंद कर दो

मेरे संदेश के अंत में मैं मेरे बच्चों से

कहना चाहती हूं कि जो भी संदेश मैंने आज

तुम्हें सबको बताया है अगर तुम उसे अपने

जीवन में अपनाओ ग तो तुम सदा के लिए ही

अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर पाओगे

मेरे बच्चों तुम कैसे हो आज तुम्हारी मां

स्वयं तुम्हें इस धरती लोक में दर्शन देने

आई है आज का मेरा यह संदेश तुम्हारे लिए

बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस संदेश के

माध्यम से मैं तुम्हारे जीवन से जुड़ी हुई

उन बातों को बताने जा रही हूं जिसे समझकर

तुम अपने संपूर्ण जीवन को सुरक्षित और

खुशहाल बना सकते हो मेरे बच्चों तुम मेरी

एक बात समझने का प्रयत्न करना प्रेम एक

ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी भी परास्त

नहीं होने देता और घृणा एक ऐसा अनुभव है

जो मनुष्य को कभी भी जीतने नहीं देता मेरे

बच्चों इसलिए मैं चाहती हूं कि तुम अपने

जीवन में सबसे प्रेम करो तुम्हारे द्वारा

की गई प्रेम की दो मीठी बातें भी सामने

वाले को अमृत के समान सुख प्रदान करती हैं

प्रेम से बोला गया शब्द व्यक्ति के कण-कण

में उमंग भर देता है वही अभद्र शब्द

व्यक्ति के कण-कण को छलनी कर देता है यदि

तुम किसी मनुष्य के हृदय में स्थान बनाना

चाहते हो तो सबसे पहले तुम्हें अपनी जीभ

पर नियंत्रण करना सीखना पड़ेगा यदि तुम

अपनी जीभ पर नियंत्रण पा लोगे तो तुम जीवन

में कोई भी कार्य कर सकते हो मेरे बच्चे

मैं चाहती हूं कि मेरे द्वारा दी गई

बुद्धि का तुम अच्छे कार्यों में प्रयोग

करो और अपने सुंदर शरीर स्वस्थ मस्तिष्क

का उपयोग करके उन्हें ऊर्जावान कार्य में

लगाओ इससे तुम्हारी बुद्धि का और भी विकास

होगा तुम बस अपने कार्यों पर अपना पूरा

ध्यान लगाओ यह मत सोचो कि उसका परिणाम

क्या होगा क्योंकि फल देना ईश्वर के हाथ

में है मनुष्य का काम अपने कर्म करना है

क्योंकि काम और कर्म ही तुम्हारे जीवन में

खुशियां लेकर आएंगी मनुष्य जीवन पाने वाला

व्यक्ति सदैव ही जीवन में अधिक पाने की

लालसा रखता है परंतु वह यह भूल जाता है कि

वह जिस प्रकार के कार्य करेगा उसी प्रकार

के फलों से प्राप्त होंगे इसलिए तुम्हें

अपने कार्य और कर्म पर विशेष ध्यान देना

चाहिए और अगर तुम इसी चिंता में डूबे रहे

कि तुम्हारे कार्य का परिणाम अच्छा होगा

या बुरा तो तुम अपने जीवन में कभी भी सफल

नहीं हो सकते कार्यों का परिणाम तो तुम पर

ही निर्भर करता है यदि तुम अच्छा कार्य

करोगे तो निसंदेह तुम्हें अच्छे फल ही

प्राप्त होंगे और यदि बुरा कार्य करोगे तो

बुरे फल ही प्राप्त होंगे जब तुम सफलता को

अपने सामने देखोगे तो तुम्हारा अंतर्मन

खुशी से भर जाएगा क्योंकि उस समय वह खुशी

होगी जिसके लिए तुमने अपने संपूर्ण जीवन

को लगा दिया और जब तुम्हें वह फल अपने

आंखों के समीप दिखेगा तो वह खुशी संसार की

सर्वोत्तम खुशी होगी उस खुशी से तुम्हें

आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा

और तुम्हारा मनोबल और भी अधिक प्रबल हो

जाएगा कि तुम हर रोज कार्य को करने में

सक्षम हो जिस कार्य से तुम्हारा भविष्य

उज्जवल और कल्याणम होगा तुम बस अपने कर्म

करते जाओ तुम्हारे जीवन में आने वाले सभी

बाधाएं धीरे-धीरे समाप्त होती चली जाएंगी

यह मेरा वचन है कि तुम अपनी माता पर

विश्वास करके यदि करते रहोगे तो तुम्हारे

जीवन की सभी समस्याएं अपने आप ही खत्म

होने लगेंगी चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों

ना हो अपने मन को अटल और शांत रखो क्योंकि

धीमी गति से बढ़ता हुआ कछुआ भी एक ना एक

दिन अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता है इसलिए

जीवन में तेज गति से चलने वाली कोई भी चीज

सदा विजय नहीं प्राप्त करवाती कभी-कभी

हमें जीवन में ठहराव के साथ चलना पड़ता है

क्योंकि व विजय जीवन के अंत तक तुम्हें

सुख और शांति का दान देती है मेरे बच्चों

तुम में से तो उस कछुए से ज्यादा शक्ति और

सामर्थ्य है तो तुम तो अपने कार्य को निडर

होकर करो इस बात की चिंता मत करो कि

तुम्हारे द्वारा किया गया कार्य सफल होगा

भी या नहीं जब स्वयं मैं तुम्हारे साथ हूं

तो तुम्हारा हर कार्य सफल अवश्य होगा जो

व्यक्ति कर्म करते हैं भगवान उनका साथ

हमेशा देते हैं मैं जानती मेरे बच्चे जीवन

में कठिनाइयां बहुत है लेकिन उन कठिनाइयों

को पार करके उनका सामना करने वाले ही जीत

हासिल करते हैं मेरे बच्चे जीत हर कोई

हासिल करना चाहता है लेकिन झूठ का सहारा

नहीं लेना चाहिए क्योंकि झूठ एक ना एक दिन

पकड़ा जाता है जिसका नतीजा बहुत बुरा होता

है यदि तुम सच्चाई की राह पर चलकर जीत

हासिल करोगे तो वह जीत इतनी शानदार होगी

कि तुम्हारा पूरा जीवन उस जीत को सदैव

स्मरण रखेगा इसलिए मेरे बच्चों सच्चाई के

रास्ते पर चलो सच्चाई के रास्ते पर चलना

मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव नहीं है अब

मेरे बच्चों मुझे जाना होगा और तुम्हें यह

कहना चाहती हूं कि डर के आगे जीत है बस

तुम बिना डर के आगे बढ़ते जाओ जो मेरी शरण

में आता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते

हैं मेरा आशीर्वाद सदा तुम्हारे साथ है

तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो मेरे अगले

संदेश की प्रतीक्षा करना

Leave a Comment