नकारात्मक्ता तुम्हारा पिचा जरूर छोड़ेगी

मेरे बच्चे तुम मेरे द्वारा चुने गए हो एक

खास मकसद के लिए चुना है मैंने तुम्हें

जिस पूरा करने के लिए तुम्हारा जन्म हुआ

है इसलिए तुम जीवन में जिस भी मार्ग को

चुनो ग जिस भी रास्ते पर चलोगे तुम्हें

उसमें बहुत कठिनाइयां मिलेगी क्योंकि मेरे

बच्चे तुम कभी किसी के दिखाए रास्ते पर

नहीं चलते हो तुम्हें झुंड में चलना नहीं

पसंद है तुम भेड़ चाल में कभी नहीं चलते

मेरे बच्चे तुम्हारे विचारों को तुम

तुम्हारे सपने को जो भविष्य तुम देखते हो

वह हर कोई नहीं देख सकता वह दिव्य दृष्टि

वह साहस सिर्फ तुम्हारे भीतर है इसलिए

मेरे बच्चे कई बार लोगों को तुम पागल भी

लगते हो लोग तुम्हें बेवकूफ समझकर

तुम्हारी बातों पर हंस देते हैं और इसलिए

बचपन से लेकर अभी तक तुम्हारा किसी ने साथ

नहीं दिया तुम्हारे सपनों को सुनकर पहले

तुम्हारे परिवार के लोगों ने तुम्हें

नकारा और धीरे-धीरे

करके एक करके तुम्हारे दोस्तों ने

तुम्हारे सगे संबंधियों ने तुम्हारे

रिश्तेदारों ने तुम्हारा साथ छोड़ दिया

क्योंकि मेरे बच्चे तुम हमेशा हटकर बातें

करते हो दुनिया में जो हो रहा है तुम उससे

हटकर कुछ सोचते हो और अपनी साधना में तुम

बहुत निपुण हो मेरे बच्चे तुम्हारा यह

यकीन मुझ पर से कोई नहीं हिला सकता और इन

बातों से लोगों को बहुत दिक्कत होती है

तुम्हारे सपनों से लोगों को बहुत दिक्कत

होती है लोगों को हमेशा यही लगता है कि

इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने में यह अपना

वर्तमान खराब कर रहा है और आगे भविष्य में

चलकर इसे बस रोना पड़ेगा क्योंकि यह जो

सपने देख रहा है जो बातें यह करता है वह

संभव ही नहीं है वह सपने कभी पूरे नहीं

होंगे और ना ही ऐसा तो इस दुनिया में पहले

कभी कुछ हुआ ही नहीं है जो बातें यह कर

रहा है जो सपने यह देख रहा है

लेकिन मेरे बच्चे अब तुम्हारे सारे सपने

पूरे होंगे और तुम एक नया रास्ता बनाओगे

जिस रास्ते पर बाकी सब चलेंगे तुम्हारे

पीछे यह दुनिया चलेगी इसलिए मेरे बच्चे

तुम इस दुनिया के पीछे चलने वाले व्यक्ति

नहीं हो तुम कभी किसी के पीछे चलने के लिए

नहीं बने हो कि तुम्हारे जीवन का मकसद यही

है कि तुम दुनिया का नेतृत्व कर सको

उन्हें सही रास्ता दिखा सको मेरे बच्चे

तुम रे जीवन का मकसद तुमसे शुरू होता है

इसलिए खुद को सुधारो खुद में परिवर्तन लाओ

तुम्हारे भीतर का परिवर्तन ही तुम्हारे

जीवन का मकसद होना चाहिए तुम जितनी बार

खुद को चुनौती दोगे कि माता मुझे सब कुछ

आता है लेकिन अभी भी कुछ कमी है उतनी बार

तुम कुछ नया सीखो और उतना ही आसान लगने

लगेगा तुम्हारा यह सपना मेरे बच्चे तुम

दुनिया को नहीं सुधार सकते तुम क्या कोई

भी व्यक्ति इस दुनिया को नहीं सुधार सकता

है क्योंकि मनुष्य खुद को ही सुधार है

मनुष्य खुद की ठोकर से ही सीखता है

तुम्हारे जीवन का लक्ष्य तुम्हारे जीवन का

मकसद यही होना चाहिए कि माता मैं खुद को

सुधार यह लोग मेरे शत्रु हैं तो मैं आपकी

इतनी भक्ति करूंगा आपकी ऐसी कृपा प्राप्त

करूंगा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

मां यह लोग मुझे गलत बोलते हैं मुझे नीचे

ने की कोशिश करते हैं तो मैं अपने आप को

इतना मजबूत बनाऊंगा कि उनकी बातें मुझ पर

असर ही नहीं करेंगी माता मेरे अंदर यह कमी

है कि मुझे किसी की दो बातों पर भी मुझे

क्रोध आ जा रहा है मेरे बच्चे अगर

तुम्हारे मन में यह विचार आते हैं तुम

नकारात्मक सोचने लगते हो तुम्हारा दिल

घबराने लगता है तुम्हें लगता है कि

तुम्हारे सपने पूरे नहीं होंगे क्योंकि

कोई तुम्हारा साथ नहीं दे रहा लोगों ने

तुम्हारे साथ धोखा किया है लोगों ने

तुम्हारे साथ छल किया है तो उन पर दोष

लगाने से अच्छा है तुम यह सोचो कि माता

दुनिया में लाख नकारात्मकता हो जाए मैं

इसी कीचड़ में कमल बनकर दिखाऊंगा मेरा

अतीत कैसा था मेरा वर्तमान कैसा है इन

बातों का असर अब मैं अपने भविष्य पर नहीं

पड़ने दूंगा माता और मैं हर वह कोशिश

करूंगा जिससे मैं सफलता को पा सकूं

दिन रात एक कर दूंगा मुझे जो करना पड़े

किस नकारात्मकता से लड़ने के लिए वह सब

कुछ मैं करूंगा क्योंकि तुम्हारा भविष्य

तुम्हारी जिंदगी तुम्हारे हाथ में है किसी

और के हाथ में नहीं है मेरे बच्चे लोग

षड्यंत्र रख सकते हैं वह तुम्हें बर्बाद

करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन तुम्हारे

दिमाग में क्या चलेगा तुम क्या सोचोगे तुम

इस ब्रह्मांड से क्या करवाना चाहते हो इस

बात को कोई को नियंत्रण नहीं कर सकता है

मेरे बच्चे यह तो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे

हाथ में है जब तुम अपने अंदर से परिवर्तन

को स्वीकार कर लोगे कि माता मुझे खुद भीतर

परिवर्तन लाना है और इस समाज के भीतर मुझे

कुछ बहुत बड़ा कर दिखाना है मेरे बच्चे

तुम्हें कुछ ऐसा करना है कि एक बहुत बड़े

मंजिल पर जाकर तुम यह कह सको कि मेरी माता

ने मुझे बहुत कुछ दिया है आज मुझे इस ज को

अपने चमत्कार अपने संघर्ष अपने एक एक दिन

की कहानी सुनानी है और उसके लिए मैं आज से

और अभी से मैं अपने अंदर परिवर्तन करना

शुरू करूंगा माता मैं वह हर संभव कोशिश

करूंगा जिससे मुझे नकारा ना दिखे क्योंकि

मेरे बच्चे तुम इन लोगों को खत्म नहीं कर

सकते हो नकारात्मकता कभी खत्म नहीं होती

है वह आजीवन तुम्हारे साथ चलेगी तुमने

मार्ग ही ऐसा चुना है क्योंकि तुमने

अध्यात्म का रास्ता चुना है तुमने मुझ तक

आने का मार्ग चुना है उस मार्ग पर तुम्हें

बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो तुम्हें

नीचे खींचने की कोशिश करेंगे तो तुम मुझसे

यह तो नहीं कह सकते कि माता यह लोग मुझे

नीचे खींच रहे हैं मेरे बच्चे वह तो अपना

काम कर रहे हैं क्या तुम अपना काम पूरी

लगन से कर रहे हो अगर उनके नीचे खींचने से

उनके दो शब्द बोल देने से तुम रो दे रहे

हो तो कमी तुम्हारे अंदर है उन लोगों के

अंदर कोई कमी नहीं है जब तुम किसी और पर

क्रोध करोगे तो तुम अपना ही नुकसान कर रहे

हो इसलिए खुद की कमी को देखो संसार की हर

बात को खुद पर ले लो कि माता मुझ में ही

कमी है जो मैं ऐसे कुछ लोगों की बातों को

सोच रहा हूं मैंने इन्हें ध्यान ही क्यों

दिया मेरा ध्यान क्यों भटक गया माता अब

मैं रोज ध्यान लगाऊंगा मैं इतनी परिश्रम

करूंगा कि मेरा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य

पर एकाग्र रहेगा मैं कुछ और नहीं सोचूंगा

मेरे बच्चे यही है तुम्हारे जीवन का मकसद

यह परिवर्तन ही है तुम्हारे जीवन का

एकमात्र मकसद जो परिवर्तन तुम्हें अपने

भीतर लाना है जब तुम हर रोज सुबह उठकर खुद

को चुनौती देना शुरू कर दोगे कि माता कल

मैं इतना काम इतने पर छोड़ दिया था कल मैं

इन लोगों की बातों पर रोया था माता मुझे

माफ कर दो मैं कल अपने अतीत के बारे में

सोच रहा था आज मैं यह करके दिखाऊंगा मैं

खुद को चुनौती देता हूं मेरे बच्चे जब तुम

खुद को चुनौती देने लगोगे तो तुम्हें यह

संसार चुनौती दे ही नहीं पाएगा वह तुम्हें

नीचे खींच ही नहीं पाएगा मेरे बच्चे जब

तुम यह अपना लोगे कि तुम्हें यह जंग अकेले

ही लड़नी है और जितनी जल्दी तुम इस बात को

स्वीकार कर लोगे कि तुम एक लीडर बनने के

लिए आए हो लोगों की भीड़ में चलने के लिए

नहीं आए हो उस दिन यहां अकेलापन तुम्हें

बहुत प्यारा लगने लगेगा मेरे बच्चे

तुम्हें किसी के साथ की किसी के प्रशंसा

की किसी के सहारे की कोई जरूरत नहीं महसूस

होगी उस दिन तुम्हें सारे रिश्ते नाते सब

छोड़ जाए तब भी तुम ऊपर देखकर हंसोगे कि

माता मुझे पता है आप मुझे देख रही है आपके

लिए ही तो मैं सारे अच्छे काम कर रहा हूं

मेरा सौभाग्य है कि मैं आज अकेला हूं

क्योंकि कोई और मेरी ऊर्जा को नीचे नहीं

खींच सकता है यह तो आपने बहुत अच्छा किया

कि उन लोगों को आप मेरे जीवन से दूर ले गए

मेरे बच्चे तुम कुछ बड़ा करने आए हो तुम

किसी किताब से पढ़कर लोगों को ज्ञान देने

नहीं आए हो तुम एक नई किताब लिखने आए हो

तुम और लोगों पर अपने जीवन के चमत्कार

लिखने के लिए आए हो जिसे लोग पढ़ेंगे और

फिर वह लोग दूसर को शिक्षा देंगे तुम्हारे

दिखाए रास्ते पर चलकर जो रास्ता तुम्हें

कठिन लग रहा है जिस रास्ते पर तुम्हें इना

दर्द मिल रहा है याद रखना कि वह रास्ता

तुम दूसरों के लिए आसान कर रहे हो और एक

मिसाल बन रहे हो मेरे बच्चे एक राजा कभी

शिकायत नहीं करता है कि माता अपनी प्रजा

के लिए मुझे जंग लड़नी पड़ रही है इसलिए

स्वीकार करो कि तुम एक राजा हो और हंस कर

लड़ो इस जंग को वह सब कुछ करके दिखाओ जो

संसार में कभी सोचा नहीं उन सपनों को पूरा

करके दिखाओ जिन सपनों पर लोग हंसते थे

मेरे बच्चे अपना नाम बनाओ एक ऐसे मनुष्य

बनकर मत रह जाओ जो सिर्फ इस दुनिया में

आया रोता रहा मुसीबतें देखी हार मान ली और

चला गया अगर तुम इतना संघर्ष देख ही रहे

हो तुमने इतनी परिश्रम की ही है तो

विकारों अपनी सच्चाई को कि तुम्हें अच्छा

लीडर बनना है और वह बंद कर दिखाओ मेरे

बच्चे तुमने लोगों को रास्ता दिखाया तुम

भीड़ में इसलिए नहीं चले शायद तुम्हारे

दोस्त नहीं थे तुम्हारे रिश्ते ने

तुम्हारा साथ नहीं दिया लेकिन मेरे बच्चे

फिर भी तुमने अकेले कुछ बहुत बड़ा कर दिया

इस समाज के लिए और तुम एक लीडर बन गए एक

राजा बन गए तुम जिसने खुद के ऊपर लाखों

वार ले लिए लेकिन हमेशा दूसरों की रक्षा

की जिस मकसद के लिए तुम्हारी माता ने

तुम्हें इस पृथ्वी पर भेजा था तुमने वह

मकसद पूरा कर लिया है बस यह सोचकर कर्म

करो मेरे बच्चे मेरा आशीर्वाद सदैव

तुम्हारे साथ है मेरा आशीर्वाद प्राप्त

करने के लिए

लिखकर मुझे अपनी स्वीकृति प्रदान करा

देना और अपनी माता का अगला संदेश प्राप्त

करने के लिए अपनी माता के इस संदेश को

लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर

लेना ताकि आने वाले आपकी मां का संदेश

आपको प्राप्त हो सके जय माता दी हर हर

महादेव

Leave a Comment