पार्वती माँ का संदेश तुम्हारे जीवन में तरक्की का समय आ गया

मैं पार्वती मां आज तुम्हारे लिए फिर एक
बार इस धरती लोक पर आई हूं किंतु मैं
तुमसे जानना चाहती हूं मेरे बच्चे क्या
मेरे प्रेम में कमी रह गई है जो तुम मुझे
बार-बार अनदेखा करके मेरा अपमान कर रहे हो
मैं जानती हूं कि तुम मेरे दर्शन के लिए
रोज प्रार्थना करते हो इसलिए आज मैं
तुम्हें अप

दिव्य दर्शन देने के साथ-साथ उन बुरी
चीजों से दूर करूंगी जिसके कारण तुम्हारे
जीवन में बहुत से परिवर्तन आ चुके हैं
मेरे बच्चे तुम सदैव ही जीवन में दुखी रहे
हो पर अब आगे नहीं रहोगे तुमने दूसरों के
प्रति सदा ही अपनी निष्ठा भावना रखी है

उनके साथ प्रेम रखा है परंतु उन लोगों ने
तुम्हें जीवन में दुख दिए हैं तुमने जिस
जिस पर विश्वास किया है उसने तुम्हारे
विश्वास को तोड़ा है तुम्हारी माता
तुम्हें ऐसे नहीं देख सकती और आज मैं
तुम्हें एक मार्ग बताऊंगी जिस मार्ग पर
चलकर तुम्हें सफलता अवश्य

मिलेगी सबसे पहले तुम्हें अपने विश्वास को
स्वयं के लिए जागृत करना है दूसरों पर
विश्वास करना छोड़ दो जिससे तुमने प्रेम
किया उसने भी तुम्हारे साथ विश्वास घात
किया है इसलिए आज मैं तुम्हें राह दिखाने
आई हूं जिस राह पर चलकर तुम्हें जीवन की
सच्चाई का पता चलेगा मेरे बच्चे मुश्किल

कार्य को करने के लिए कभी-कभी हमें जीवन
में स्वयं को कठोर बनाना पड़ता है
यदि तुम हर संकोच में रहोगे तो तुम कार्य
नहीं कर पाओगे इसलिए तुम्हें अपने जीवन
में स्वयं को परिस्थिति के हिसाब से ढालना

सीखना होगा तुमने सबसे अधिक जिससे प्रेम
किया था उसने उस समय तुम्हारा साथ छोड़ा
जब तुम्हें सबसे अधिक आवश्यकता थी मेरे
बच्चे तुम्हारी मां से ज्यादा तुम्हें कोई
प्रेम नहीं करता तुम्हें मेरी बातों को

सुनकर उस कार्य को करना होगा जो कार्य मैं
तुम्हें करने को अब कह रही हूं इसलिए मेरे
बच्चे तुम्हारे लिए उसे भूल जाना ही बेहतर
है तुम्हें मैं अपनी वह शक्ति प्रदान कर
रही हूं जिससे तुम अपने जीवन में खुशियां

ला सको और आगे बढ़ सको मेरे बच्चे तुमने
जो कुछ आज तक अपने जीवन में सहन किया है
वह सब आगे से नहीं होगा अब तुम अपने जीवन
में कभी भी दुख नहीं देखोगे मैं तुम्हें
विश्वास दिलाती हूं कि तुम अब से अपने

जीवन में खुशियां ही खुशियां पाओगे अगर
तुम मुझ पर विश्वास करोगे तो मैं तुम्हें
संकटों से बचा लूंगी मेरे बच्चे जो मुझ पर
विश्वास करता है उसके जीवन में सारे संकट
हमें के लिए दूर हो जाते हैं और जीवन में
हमेशा उसको तरक्की ही तरक्की मिलती है अगर

मेरा नाम तुम सच्चे मन से लेते हो तो मैं
तुम्हारे संकटों को दूर करने के लिए उसी
समय धर्ती लोक पर आ जाती हूं और मैं अपने
सभी भक्तों के संकट दूर कर देती हूं और
गरीब लोगों की मैं सबसे ज्यादा मदद करती

हूं मेरे बच्चे मैं जानती हूं कि तुम बहुत
ज्यादा भावुक दिल के हो और यह दुनिया बहुत
ज्यादा चालाक है तो तुम उनसे दूर ही रहो
तभी तुम्हारे जीवन में बदलाव आएंगे मैं
ऐसे लोगों की सबसे ज्यादा मदद करती हूं जो

किसी का दिल नहीं दुखाते हैं और दूसरों की
सदा मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं जो
सच्ची लगन के साथ अपने जीवन में कार्य

करते हैं उसको कभी भी डरना नहीं चाहिए
क्योंकि अगर तुम्हारे मन में डर बैठ जाएगा
तो तुम कार्य नहीं कर पाओगे मेरे बच्चों
जो बिना स्वार्थ के अपना जीवन किसी के लिए
समर्पित कर देता है वही मेरा सच्चा भक्त

होता है मैंने देखा है कि तुमने अपने जीवन
में बहुत सारे लोगों की निस्वार्थ मदद की
है जिससे कि मैं प्रसन्न हुई हूं और आज
तुम्हें मनोवांछित फल देकर जाऊंगी मैं
चाहती हूं कि मेरे बच्चों तुम मेरी ही तरह

निस्वार्थ लोगों की सहायता करो मेरी भक्ति
करो और अपने जीवन में सुख और शांति पाओ
तुम्हारे जीवन में कई बार इतनी सारी तकलीफ
आ जाती है कि तुम हिम्मत हार जाते हो तुम
डर जाते हो कि तुमसे अब कुछ नहीं हो होगा
लेकिन तुम्हें अपने मनोबल नहीं खोना है

तुम्हें अपनी तकलीफ को अपने ऊपर हावी नहीं
होने देना है अपना हौसला बनाए रखना है और
निडरता के साथ अपने कार्य करते जाना है
बिना यह सोचे कि इसका फल है क्या होगा
अपने कार्य सच्चाई और ईमानदारी से करते
जाओ मेरे बच्चे अपनी जिंदगी में कभी अह

अकार मत करना कभी भी जीवन में हार मत
मानना और कभी भी घमंड मत करना जो भी भक्त
मुझे सच्चे दिल से किसी भी नाम से बुलाते
हैं मैं दौड़ी चली आती हूं मेरे बच्चे एक

बात याद रखना जिसके मन का भाव सच्चा होता
है उसके सारे काम अच्छे होते हैं मेरे
बच्चे अगर तुम मेरे सच्चे भगत रहोगे तो
तुम्हारे जीवन के सारे बिगड़े काम बनने लग

जाएंगे मेरे बच्चे कभी भी तुम्हारी जिंदगी
एक समान नहीं होती है तुम्हारी जिंदगी में
उतार चढ़ाव आते रहते हैं किन तुम्हें अपने
लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए अगर आज बुरा
समय चल रहा है तो कल अच्छा समय जरूर आएगा
याद रखना जब जीवन में परिस्थितियां विपरीत
हो जाती हैं तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा

नहीं बल्कि उसका स्वभाव और संबंध काम आते
हैं मेरे बच्चे जो किसी के बुरे वक्त में
साथ देता है वह अपनी जिंदगी में सबसे
अच्छा काम यही करता है क्योंकि कोई भी
किसी के बुरे वक्त में साथ देने के लिए

तैयार ही नहीं होता है इस कलयुग में मेरे
बच्चे तुम्हें मैंने जो आज ज्ञान दिया है
उसे अपने जीवन में अपना
ताकि तुम्हारा जीवन सुंदर हो सके और अपने

जीवन में अपने सपनों को साकार करने की
पूरी कोशिश करना मेरा आशीर्वाद सदा
तुम्हारे साथ है मेरे बच्चे मैं जानती हूं
कि तुम प्रत्येक क्षण मेरा ही स्मरण करते
रहते हो देखो तुम्हारी पुकार सुनकर मैं आ

गई मेरे बच्चे मैं जानती हूं कि तुम
प्रत्येक क्षण मेरा ही स्मरण करते रहते हो
देखो तुम्हारी पुकार सुनकर मैं आ गई हूं
अब तनिक मुस्कुराओ क्योंकि इस सप्ताह में
तुम्हें एक अच्छी खबर मिलने वाली है जो
तुम्हें हृदय से प्रसन्नता देगी मेरे

बच्चे जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को पूरे
उत्साह से स्वीकार करना चाहिए जो व्यक्ति
हर दिन छोटी सी छोटी कामयाबी को अपनी
प्रसन्नता बना लेता है उसे यह प्राकृतिक

और भी बड़े अवसर देती है प्रसन्न होने के
लिए वहीं दूसरी तरफ जो लोग हर दिन निराश
होने का कोई ना कोई कारण ढूंढ ही लेते हैं
तो ऐसे में वह जीवन भर दुखी रहते हैं
इसलिए छोटी कामयाबी को नजरअंदाज नहीं कर

ना
चाहिए क्योंकि एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही शिखर
पर पहुंचा जाता है मेरे बच्चे तुम इतना
कामयाब हो जाओगे कि तुम्हा रे लिए समय की

रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी छोटे-छोटे पल का
आनंद लेना कठिन हो जाएगा इसलिए मेरे बच्चे
जीवन में हर एक पल में वास्तविक जीवन होना
चाहिए वही तो शुद्ध जीवन है अथवा बिना
किसी उत्साह के कार्य करते चले जाना यह तो

एक मशीन के समान है तुम तो मेरी सबसे
सुंदर रचना हो जब तुम जीवन को उत्साह से
जीते हो तब मुझे यह देख प्रसन्नता होती है
मेरे बच्चे जब तुम स्वयं से पहले दूसरों

के बारे में सोचते हो तब मुझे तुम पर गर्व
होता है जब तुम जिस कामयाबी की अभिलाषा कर
रहे हो वह तुम्हें अवश्य मिलेगी तुम्हें
इतना मिलेगा जो तुम्हारे लिए एकत्र करना

तुम्हें इतना मिलेगा जो तुम्हारे लिए
एकत्र करना भी कठिन हो जाएगा किंतु स्मरण
रखना तुम्हारा विचार इसी प्रकार निर्मल
रहना चा चाहिए मैं देख रही हूं कि दो
दिनों से कुछ परेशान हो किसी बात से

परेशान हो तुम भले ही तुम्हारे मुख पर
मुस्कान है परंतु मन किसी कोने में किसी
बात के लिए विचलित है मेरे बच्चे तुम्हारे

अपनों की बातें और जो तुम सपने देख रहे हो
उसको लेकर चिंतित हो आध्यात्मिक विकास के
साथ में जो संकेत प्राप्त होते हैं वह
तुम्हें प्रसन्नता के साथ कई प्रसन भी
देते हैं मेरे बच्चे घबराओ मत तुम स्वपन
में एक साथ भूत और भविष्य को देख रहे हो
तुम्हारे पूर्व जन्मों के चलचित्र अचानक
तुम्हारे समक्ष आ जाते हैं तो कभी तुम
भविष्य की कुछ घटनाओं को देख लेते हो
ध्यान में प्रकाश कुंज दिखता है कभी सारा
दिन सर दर्द करता है तुम धीरे-धीरे अपने
सूक्ष्म शरीर के प्रति सचे चेत और जागृत
हो रहे हो जिस प्रकार जब किसी वस्तु का
मंथन किया जाता है तब उस वस्तु का मूल्य
तत्व ऊपरी सतह पर तैरने लगता है ठीक उसी
प्रकार जब शक्ति का आध्यात्मिक मंथन होता
है तब उसकी भूतकाल से जुड़ी और भविष्य की
घटनाएं उथल उथल के सामने आती हैं जिसके
साथ ही व्यक्ति का भय नष्ट होना प्रारंभ
हो जाता है जो उसे पीड़ा दे रहे थे मेरे
बच्चे तुम सत्य के मार्ग पर हो यह बात
स्मरण रखना और विचलित मत होना मैंने
तुम्हें अपना सुरक्षा कवच प्रदान किया है
जो तुम्हें हर परिस्थिति में मेरे होने का
एहसास कराता है मेरे बच्चे जब तुम अपना एक
कदम मेरी ओर बढ़ाते हो तब मैं प्रेम से
सैकड़ों कदम भागते हुए तुम्हारी ओर आती
हूं क्योंकि तुम शायद अपने सभी पूर्व जन्म
को भूल गए हो किंतु मैं तो कब से तुम्हारी
प्रतीक्षा कर रही हूं कि कब मेरी संतान
मेरे पास भागते हुए आए और मुझे प्रेम से
पुकारेगा और मुझे प्रेम करेगा तुमसे अधिक
व्याकुल मैं हूं मेरे बच्चे मैं तुम्हारी
प्रतीक्षा कर रही हूं क्या तुम इस यात्रा
को पूरा करोगे मेरे बच्चे मैं जानती हूं
कि तुमने अब तक जीवन में बहुत संघर्ष किया
है दुख की पीड़ा अपने हदय में अकेले
चुपचाप बर्दाश्त करते आए हो मेरे बच्चे अब
अपना विश्वास मत खो मैंने तुम्हारे लिए जो
निर्धारित किया है वह तुम्हें मिलकर रहेगा
किंतु सभी कार्य का एक निर्धारित समय होता
है तुम्हारे जीवन में जिस वक्त जो जो
घटनाएं घटित हुई हैं वह पूर्व निर्धारित
है इसलिए तुम्हें मुझ पर विश्वास करना
चाहिए तुम्हारा विश्वास तुम्हा शक्ति में
वृद्धि करेगा और अपने बच्चों को सत्य के
मार्ग पर चलते देख मुझे अत्यधिक प्रसन्नता
होती है तुम्हारे लिए दिव्य द्वार पहले ही
खुल चुके हैं मैं तुम्हारे लिए वह सब कर
रही हूं जो तुम्हारे जीवन को खुशियों से
भर देगी तुम्हें यह स्मरण रखना चाहिए
सफलता तुम्हें अवश्य मिलेगी मैं तुम्हें
कुछ अनुभव कराना चाहती हूं यह अनुभव
तुम्हारी सफलता का का बनेगी जब तुम्हारे
मन में प्रश्न उठते हैं तब तुम्हें केवल
एक वाक्य स्मरण रखना चाहिए कि तुम मेरी
संतान हो तुम सर्वश्रेष्ठ हो कोई तुम्हारे
बारे में क्या सोचता है यह मायने नहीं
रखता किंतु तुम खुद के लिए क्या सोचते हो
यह अवश्य मायने रखता है मेरे बच्चे क्या
तुम मुझे एक प्रश्न का उत्तर दोगे यदि
तुम्हारे पास 50 छात्र हैं और तुम्हें
उनको शिक्षा देनी है तो उनमें से कुछ
छात्र एक ही बार में तुम्हारी बात समझ
जाएंगे कुछ बच्चे अधिक प्रयास करने पर
समझेंगे किंतु कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें
पूर्ण वह सब पढ़ाना पड़ेगा इसी प्रकार
संसार में सभी आत्माएं शिक्षा ग्रहण करने
आए हैं सभी की क्षमता के अनुसार में
उन्हें अलग-अलग प्रकार से शिक्षा देती हूं
छात्र को बस यह स्मरण रखना चाहिए उनका
गुरु सदैव उनका भला ही चाहता है और तुम
मेरे प्रिय छात्र हो मैं तुमसे प्रेम करती
हू हर राह पर तुम्हारे साथ हूं मैं तुमसे
दूर नहीं तुम्हारे हृदय में ही उपस्थित
हूं मेरे बच्चे तुम तो अत्यधिक शक्तियों
के मालिक हो तुम उन सभी वस्तुओं को एवं
लोगों को आकर्षित कर सकते हो जो इस
ब्रह्मांड से जुड़े हुए हैं यह वर्ष
तुम्हारे लिए अत्यंत भाग्यशाली सिद्ध होगा
तुम सुख समृद्धि एवं प्रेम बंधनों में
उन्नति प्राप्त करोगे एक बार तुम्हारे
धरती पर जन्म लेने का मूल उद्देश्य क्या
है यह स्वयं से प्रसन्न करो अपनी चेतना के
मूल उद्देश्य को ज्ञात करो वही तुम्हें इस
भौतिक जगत में सुख समृद्धि एवं ऊंचाइयों
तक ले जाएगा मेरे बच्चे अत्यंत खुशियों का
द्वार एक मात्र ध्यान है तुम ध्यान करना
प्रारंभ करो मैं आगे भी तुम्हें रास्ता
दिखाती रहूंगी और बिना डरे चलना है
तुम्हें मैं तुम्हें क्षण भर भी नहीं
छोड़ती हूं मेरे बच्चे यदि जीवन में कुछ
कर दिखाना है आकाश की वह सीमा छूनी है
जिसे छूने के विषय में तुमने कभी सोचा भी
नहीं था तो अपने भीतर यह तीन गुण अर्जित
कर लो पहला अपने लक्ष्य को पाने की चाहत
और लगन यह तुम तुमसे वह करवा सकता है जो
तुम कभी नहीं कर सकते दूसरा साहस और संकट
उठाने की क्षमता यह तुमसे वह करवा सकता है
जो तुम करना चाहते हो और तीसरा है अनुभव
अनुभव तुम्हें यह बताएगा कि तुम्हें करना
क्या है मेरे द्वारा बताए गए गुण रहस्य को
अपने जीवन में लागू करो और मुझ पर अपना
विश्वास बनाए रखो बाकी सब कुछ मुझ पर छोड़
दो मैं तुम्हारे लिए हमेशा भला ही चाहती
हूं

Leave a Comment