पार्वती मां 🕉 मैं तुम्हें अपना आशीर्वाद देने आई हूं, इसे स्वीकार करो

मेरे प्यारे बच्चों तुम्हारी पार्वती मैन
तुम्हें अपने दर्शन देने के लिए
आज आई है और मेरा यह संदेश
तुम्हारे लिए बहुत खास होने वाला है

क्योंकि यदि तुमने अंत तक संदेश को सुनाओ
तो तुम ही कैसे ज्ञान की प्राप्ति होगी जो
तुम्हारा जीवन बदल देगी
तुम्हारी जो भी समस्या

तुम्हारी जिंदगी में घाट रही है वह कुछ
समय के लिए ही है क्योंकि बच्चों कभी भी
कोई चीज एक जैसी नहीं रहती है जैसे दिन के
बाद रात का आना निश्चित है
वैसे ही समस्याओं का हमारे जीवन में आना
जाना निश्चित है

आप हमेशा अच्छा सोचो आपके साथ अच्छा ही
होगा कभी भी किस्मत के भरोसे बैठकर अपना
जीवन खराब नहीं करना चाहिए भगवान उन्हें
का साथ देते हैं जो मेहनत करते हैं

और यह जीवन अनमोल है इसका कोई मोल नहीं है
यह तुम्हें एक बार मिला है वह भी तुमने
कुछ अच्छे कर्म करें होंगे तो तुम्हें
मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ है तो तुम इस

मनुष्य जन्म में अच्छे कर्म करके जाओ ताकि
आने वाले जीवन में तुम्हारे अच्छे कर्मों
का फल भी तुम्हें मिले
तुम्हारी मैन तुमसे बेहद प्यार करती है और
तुम्हें हर बार यही समझती है की जीवन में

आगे बढ़ो ऊंचाइयों को छुओ तुम्हारा खुश
रहना बहुत जरूरी है जब तुम खुश रहते हो तो
तुम्हारा शरीर भी सुचारु रूप से कार्य
करता है तुम्हारा मैन भी कार्य करने के
लिए उत्सुक रहता है

परिवर्तन ही संसार का नियम है अगर जीवन
में परिवर्तन नहीं करेंगे तो आप आगे नहीं
बढ़ पाएंगे इसलिए सदा कार्य करते रहिए और
आगे बढ़ते

विश्वास होना चाहिए और हमें जीवन में
ज्ञानी लोगों से ही ज्ञान प्राप्त करना
चाहिए
अज्ञानी लोगों से लिया गया कभी भी जीवन
में सफल नहीं हो सकता है

मैं उनके साथ रहती हूं जो अपने परिवार में
हंसी-खुशी के साथ
शांतिपूर्वक रहते हैं और अपना जीवन
बिल्कुल सामान्य शांति से बिताते हैं जैसे
की अगर आप धन कामना चाहते हैं तो आप अपनी
मेहनत से ही धन कमाइए इसे गलत रास्ते पर
जाकर ना कमाइए

आपने जीवन में देखा होगा ज्ञानी लोग
किताबों की पूजा करते हैं जबकि अज्ञानी
लोग पत्थरों की पूजा करते हैं ज्ञानी लोग
जो होते हैं वह शान स्वभाव के होते हैं
अपने विनम्रता से संयम से दूसरों के दिलों

पर राज करते हैं वहीं अज्ञानी लोग हिंसा
क्रोध कटु वचनों का प्रयोग करते हैं और
दूसरों के दिलों से हमेशा दूर रहते हैं
लेकिन आपको जीवन में ज्ञानी ही बन्ना है

अज्ञानी नहीं इसलिए अपने जीवन में अच्छे
लोगों के साथ ही अच्छा ज्ञान प्राप्त करें
ताकि आपका जीवन उज्जवल बने
मनुष्य के लिए सिर्फ पैसा कामना ही उसका

कर्तव्य नहीं होता उसका असली कर्तव्य है
अपने घर में अपने परिवार में अपने बच्चों
के साथ अपने भाई बहनों माता-पिता के साथ
समय बिताना ऐसा समय वह कभी भी किसी पैसे

से भी नहीं खरीद सकता है
ज्यादा मोह माया के चक्कर में ना पड़कर
अपना सदा जीवन बिताए तभी आपको सफलता
मिलेगी क्योंकि जब आप सफल होंगे तो दुनिया
खुद ही आपके साथ होगी
आप अपने जीवन में अच्छे मित्र चुने

क्योंकि आप अपने मित्रों के साथ ज्यादा
समय बिताते हैं और अपने परिवार के साथ भी
इसलिए उनका अच्छा होना बहुत जरूरी है
हमें ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहिए की
उन्होंने हमें इतने सुंदर काया देकर धरती

पर भेजा है हम जीवन में कैसे कर्म करते
हैं इसका फल हमें यही मिल जाता है स्वर्ग
और नरक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है
जिसने जैसे कर्म किए होते हैं उसको वह सब
धरती पर ही भगत कर जाने होते हैं

इसलिए आप जो भी कार्य करते हैं उन्हें सोच
समझकर कीजिए आप किसी के साथ कैसा व्यवहार
करते हैं किसी के साथ कैसे बातचीत करते
हैं यह सब आपके ही कर्मों के कोष में
संगठित होता जाता है

आप जीवन में अच्छी शिक्षा ग्रहण कीजिए
ताकि आप अपना आज और आने वाला कल दोनों ही
अच्छा बना सके मैं यही कहना चाहती हूं की
आप खुद भी शिक्षित हो और अपने आसपास के
लोगों को भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए
प्रेरित करें

मेरे बच्चों अब तुम निराश मत हो तुम जो भी
प्रार्थना मुझसे करते हो वह सारी
प्रार्थना मैं सहदेव सुनती हूं और समय आने
पर तुम्हें हर चीज का हाल प्राप्त होगा

इसलिए तुम्हें अपनी माता पर विश्वास रखना
होगा
मैं सिर्फ तुम्हें इसलिए का रही हूं
क्योंकि तुम ही मेरे प्रिया बच्चों में से
एक हो मेरे बच्चों तुम्हारे पास सब कुछ है

अच्छा शरीर अच्छा मैन अच्छी बुद्धि
तभी ज्ञान हमें किताबों से नहीं मिल सकता
है असली ज्ञान हमें
हमारी जिंदगी हमें सिखाती है जिंदगी है

हमें वह ज्ञान देती है जो हमें जीवन का
असली मतलब समझती है और जो बच्चा उसे ज्ञान
को समझ जाता है वह हर परिस्थिति में अपने
आप को संभल लेता है
आप अपने जीवन में अच्छे कर्म करें और
दूसरों के मदद करें क्या पता आपकी मदद से

किसी दूसरे के जीवन में बदलाव आए खुशियां
आएं
मेरी एक बात और याद रखना बच्चों कभी कभी
कुछ कार्य करते समय उनमें कुछ बढ़ाएं ए
जाती हैं तो आपको पीछे नहीं हटना है

अपितु लगन के साथ धीरे-धीरे
इस कार्य को करते हुए आगे बढ़ते जाना है

यह जीवन मैंने ही तुम्हें दिया है तो मैं
नहीं चाहती तुम इस जीवन को ऐसे ही बर्बाद
करो इस सुंदर जीवन को तुम अपने कर्मों से
और भी सुंदर बना सकते हो
क्योंकि तूफान सबके जीवन में आते हैं
लेकिन जो समुद्र की तरह स्थिर रहता है वही
अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है

बस तुम्हें मुझमें पर विश्वास रखना है और
अपने आप पर विश्वास रखना है साथ ही अपने
प्रियजन और माता पिता का आशीर्वाद लो
उन्हें के साथ अपने कार्य करते हुए आगे
बढ़ते रहो तुम्हें एक दिन अपने किए हुए
मेहनत का मैन वंचित फल जरूर मिलेगा
तुम अपने जीवन में सब्र रखो क्योंकि अगर
तुम सब रखोगे तो तुम अपने जीवन में सब कुछ
हासिल कर सकते हो

अगर किसी के जीवन में संघर्ष ना हो ना
तकलीफ हो तो वह कभी भी अपने जीवन में खुशी
के सही मायने में आनंद नहीं ले सकता है

क्योंकि जिसने अपने जीवन में दुख देखे हैं
वही महसूस कर सकता है की सुख आने पर उसे
कैसा आनंद आता है

एक बात जीवन में याद रखना की आप समय पर
अपने कार्य जरूर करना क्योंकि अगर आप समय
पर कार्य नहीं करते हैं तो आप जीवन की
भीड़ में बहुत ज्यादा पीछे रह जाते हैं

आपको प्रभु का रहे दिल से शुक्रिया अदा
करना चाहिए जिसने आपको इतना सुंदर टर्न
देकर इस धरती पर भेजा है वह सिर्फ इसलिए
की आप भगवान के प्रिया बच्चों में से एक
हो वह चाहते

अपने आसपास के लोगों का भी कल्याण करें

कभी भी गलत संगति में ना पड़े क्योंकि एक
बार जीवन में अगर आप गलत संगति में पद
जाते हैं

की आप जिस रह पर चल रहे होते हैं वह आपके
लिए कितना ज्यादा खराब होता है इसलिए सोच
समझकर अपनी संगति बनाएं

तो मेरे प्यारे बच्चों आप अपनी बुद्धि से
अपने संयम से अपने धैर्य का सही इस्तेमाल
करते हुए अपने मित्रों को चुने उनके साथ
समय बिताए उनके साथ अपने आने वाले भविष्य
के लिए अच्छी बातें करें जिससे की आपका
जीवन और आपके परिवार के लोगों का जीवन आप
अच्छा कर सके
जैसे कभी आपने देखा होगा

एक सदा हुआ फल अगर एक टोकरी में रखा जाता
है तो वह अन्य बाकी फलों को भी कुछ ही पाल
में अपने जैसा बना देता है बस ऐसे ही अगर
आपके जीवन में अच्छे मित्र होंगे तो वह
आपके जीवन को और भी अच्छा बना देंगे

से मैं आपको यही समझाना चाहती हूं की
धैर्य और संयम के साथ आप अपने कार्य करें
आप अपने जीवन में आने वाले लोगों का चुनाव
भी बहुत सोच समझकर करें और अपने जीवन में
लक्ष्य को प्राप्त करें
समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता है यह सदा

गतिमान रहता है इसलिए आपको समय चक्र के
साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाना है
[संगीत]
आप मैं अपने लोग वापस जा रही हूं मेरे
बच्चों अपने जीवन में सफलता प्राप्त करो
और आगे बढ़ो
tasirwar सदा तुम्हारे साथ है तुम्हारा
दिन मंगलमय हो
[संगीत]

Leave a Comment