मां सरस्वती का संदेश तुम परेशान मत हो

मेरे प्रिय बच्चों कैसे हो तुम आज मैं
तुमसे प्रथम बार बात करने आई हूं और
तुम्हारे लिए बहुत सारा प्यार लेकर आई हूं
यदि तुम मेरा यह संदेश सुन रहे हो तो तुम

बेहद भाग्यशाली हो मेरे बच्चे क्योंकि मैं
सरस्वती मां तुम्हें ज्ञान की वह बात
बताने आई हूं जिससे तुम्हारा पूरा जीवन
संचालित होता है और यह ज्ञान केवल किताबों

से ही नहीं बल्कि तुम्हारे जीवन में जो
कुछ भी तुम सीखते हो वह भी मेरी देन है
मेरे बच्चे मेरे बच्चे जिंदगी में सीखने
की कोई उम्र नहीं होती बस तुम्हें सीखने

की इच्छा होनी चाहिए यदि तुम में वह रुचि
है तो तुम कुछ भी सीख सकते हो फिर चाहे
तुम किसी भी उम्र में क्यों ना हो कोई भी
चीज तुम्हारे लिए कठिन नहीं होगी तुम उस

कार्य को सरलता से कर सकते हो जिस कार्य
को करने के लिए तुम्हें अभी बहुत परिश्रम
करना पड़ रहा है और वह कार्य केवल और केवल
तुम्हारे ज्ञान के द्वारा ही सरल हो सकता

सकता है क्योंकि मेरा विश्वास है कि जब
तुम किसी चीज को सीखने का मन बना लेते हो
तो संसार को ऐसी कोई भी ताकत नहीं है जो
तुम्हें उसे सीखने से रोक सके बस तुम्हारे

अंदर पूर्ण विश्वास और निष्ठा होना चाहिए
बाकी सब कुछ स्वयं ही होता चला जाएगा यदि
तुम किसी कार्य को बार-बार देखने लगते हो
तो वह कार्य कुछ समय बाद तुम्हें आसान
लगने लगता है और यह केवल तुम्हारे ज्ञान

के कारण होता है जैसे-जैसे तुम ज्ञान
प्राप्त करते जाते हो वैसे-वैसे तुम्हारे
लिए हर चीज सरल होती जाती है मेरे बच्चे

अगर तुम्हें कोई अच्छी चीज सिखा रहा है तो
वह तुम्हारी भलाई के लिए वह चीज तुम्हें
सिखाना चाह रहा है और ऐसी चीज को तुम्हें

कभी मना नहीं करना चाहिए तुम्हें उस
शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए क्योंकि उस
शिक्षा से तुम्हारा जीवन सवर जाएगा कोई भी
ज्ञान बड़ा या छोटा नहीं होता मेरे लिए तो
ज्ञान मेरे हर भक्त के लिए समान है
क्योंकि मैंने ही ज्ञान की उत्पत्ति की है

मैं ज्ञान की देवी हूं और मेरे द्वारा
दिया गया ज्ञान हर मनुष्य को अपने भविष्य
में और अपने वर्तमान में उज्जवल तथा
कामयाब बनाता है याद रखना मेरे बच्चे
ज्ञान ऐसी चीज है जो आपकी जिंदगी में आपको

ऊंचाइयों तक ले जाती है और साथ ही आपको
कुछ ना कुछ जिंदगी में चीजें सिखा जाती है
जब बच्चा पैदा होता है तो सर्वप्रथम उसे
भाषा सिखाई जाती है उसे अच्छी चीजें दिखाई

जाती आती हैं यह सब ज्ञान की पहचान है
क्योंकि उनको यह बात पता है कि बिना ज्ञान
के उनके बच्चे का जीवन अंधकार में चला
जाएगा अगर तुमसे कभी कोई गलती भी हो जाए
तो उस समय अफसोस मत करना क्योंकि गलती

करके ही तुम चीजें सीख पाओगे और यदि उस
समय तुम स्वयं पर अफसोस करने लगे तो तुम
जीवन में कुछ भी नहीं सीख सकते तुम्हें

अपने जीवन में कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश
करनी चाहिए क्योंकि तुम्हारा जीवन समाप्त
हो जाएगा पर परंतु यह ज्ञान कभी समाप्त
नहीं होता इसलिए हमें अपने जीवन के अंत तक
कुछ ना कुछ सीखना चाहिए मेरे बच्चे जीवन

में गलती तो सबसे होती है परंतु उस गलती
के डर से यदि तुम अपने कार्य करने ही छोड़
दोगे तो तुम कभी भी कुछ करने के काबिल
नहीं बन सकोगे मेरे बच्चे तुम ऐसी सोच

अपने मन में कभी भी मत आने देना कि तुम
कुछ भी नहीं कर सकते यह सोच तुम्हारे जीवन
को खोखला कर देगी इसलिए ऐसी सोच से हमेशा
दूर रहना क्या तुम जानते हो तुम्हारे जीवन
में आधी से ज्यादा परेशानियां ज्ञान ना

होने के कारण है यदि तुम इस ज्ञान को समय
पर हासिल कर पाते तो तुम भी यह बात जानते
हो कि आज तुम दुखों का सामना नहीं करते
तुम्हें जीवन में किसी भी चीज से डरने की
आवश्यकता नहीं है तुम कुछ भी नकारात्मक
चीजें सोचकर मत डरना मैं सरस्वती मां

हमेशा तुम्हारे साथ हूं तुम्हें सबसे पहले
अपने जीवन के लिए मेरे ज्ञान को हासिल
करना आवश्यक है मेरे बच्चे इसलिए तुम्हारी
जिंदगी का प्रथम लक्ष्य ज्ञान हासिल करना
होना चाहिए यदि तुम ज्ञान हासिल कर लोगे
तो तुम्हारे जीवन में लक्ष्मी स्वयं ही आ

जाएंगी क्योंकि लक्ष्मी भी वहीं वास करती
हैं जहां बुद्धिमान व्यक्ति रहते हैं और
मूर्ख व्यक्ति हमेशा मूर्ख बने रह जाते
हैं वह ना तो ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं

और ना ही लक्ष्मी इसलिए मेरे बच्चे ज्ञान
से तुम्हें सुख समृद्धि एवं यश सब कुछ
प्राप्त हो जाता है मेरे आशीर्वाद से जो
तुम ज्ञान प्राप्त करोगे वह तुम्हारे जीवन
से कभी भी कम नहीं होगा जिंदगी में आगे

बढ़ो और आगे बढ़ते रहो पीछे मत चलना मेरे
बच्चे क्योंकि पीछे चलने से तुम पीछे रह
जाओगे अपने जीवन में ज्ञान प्राप्त करो और
दूसरों को भी ज्ञान बांटो तुम पूरी

ईमानदारी के साथ यदि विद्या प्राप्त करना
चाहते हो तो मेरी पूजा अर्चना करो तथा
मेरा स्मरण करो मेरा स्मरण करने से मैं
तुम्हें दर्शन अवश्य दूंगी और यह दर्शन
तुम्हें ज्ञान के रूप में प्राप्त होगा जब

तुम किसी परीक्षा को करने ने जाते हो तो
तुम मेरा ख्याल करते हो परंतु मेरे बच्चे
यदि तुम केवल जरूरत पड़ने पर ही मुझे याद
करोगे तो मैं तुम्हें किस प्रकार से
प्राप्त हो सकती हूं तुम्हें मुझे अपने

जीवन में हर पल याद करना चाहिए क्योंकि
तुम्हारी मां ही तुम्हारे जीवन का आधार है
तुम स्वयं को कभी अकेला मत समझना क्योंकि
मैं हर पल तुम्हारे पास हूं मैं आज भी
तुम्हारे पास हूं मैं कल भी तुम्हारे पास

थी और जीवन में आगे भी तुम्हारे पास
रहूंगी तुम मेरे प्रिय भक्त हो और मैं
तुम्हारी भक्ति से बेहद खुश हूं इसलिए
तुम्हें किसी प्रकार की चिंता करने की कोई
आवश्यकता नहीं है अब तुम चिंता मुक्त होकर

अपना कार्य करो मेरे बच्चे मेरा आशीर्वाद
सदा तुम्हारे साथ है तुम्हारा कल्याण हो
मेरे बच्चे सदा खुश रहो यही मेरा वरदान है
तुमको

Leave a Comment