Haryana Political Crisis: हरियाणा में हड़कंप ! ‘मैंने 3 महीने पहले भविष्यवाणी कर दी थी

इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है जरा जल्दी से

दर्शकों को दिखा देते हैं यह पोस्ट किया

है दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के नेता

हैं कह रहे हैं आज की घटनाक्रम पर मैंने

तीन महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया

था मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था

बीजेपी जेजेपी में समझौता तोड़ने का

अघोषित समझौता हो गया है और इस बार बीजेपी

के इशारे पर जेजेपी और आईएनएलडी वाले

कांग्रेस की वोट में सिंध मारने अलग से

फिर आएंगे सिरसा में दिसंबर को जिस का

जिक्र अभी रोहित शामिल कर रहे थे कहीं ना

कहीं वही इशारा दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से

किया गया है दीपेंद्र हुड्डा बता रहे हैं

कि साहब यह स्क्रिप्ट है जो लिखी गई है

अंडरस्टैंडिंग के साथ समझ बनाकर बीजेपी और

जेजेपी में और इसके जरिए बीजेपी जो है वह

कांग्रेस के वोट में सिंध लगाना चाहती है

यही कांग्रेस की रणनीति सामने निकल कर आ

रही है रोहित बिल्कुल रोमाना देखिए मैं

आपको बता दूं देखि अगर लोकसभा चुनाव की

बात भी अगर हम करें अगर लोकसभा चुनाव में

जेजेपी अपने कैंडिडेट खड़े करती है तो

हरियाणा का जो एक खास वोट बैंक है अगर खास

तौर पर मैं जाटों की बात करूं जो बीजेपी

को वोट नहीं करेंगे लेकिन जेजेपी को कर

सकते हैं तो वोट किसके कटेंगे कांग्रेस के

वोट कटेंगे अगर जेजेपी अपने कैंडिडेट

की सीटों पर खड़े करती है और अगर

गठबंधन में ये लोग रहते तो स्वाभाविक सी

बात है जेजेपी अपने कैंडिडेट नहीं खड़े कर

पाती तो उनको यह लगा कि लोकसभा चुनाव से

पहले ही यह गठबंधन तोड़ दिया जाए जेजेपी

चुनाव लड़ेगी और अपने कैंडिडेट खड़े करेगी

कांग्रेस को नुकसान होगा बिल्कुल तो

कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया यही आ रही

है कि जो सत्ता विरोधी वोट उसमें सेंधमारी

के लिए सत्ता विरोधी वोट जो है उसको

बांटने के लिए यह मिलीजुली स्क्रिप्ट है

जो बीजेपी और आई एनएलडी जेजेपी की तरफ से

लिखी गई

है एबीपी न्यूज आपको रखे

आगे

Leave a Comment